Header Ads

Bhojpur Top News: व्यवसायी हत्याकांड में बबली व अहमद को रिमांड पर लेगी पुलिस ..



भोजपुर टॉप न्यूज़, आरा: टाउन थाना अंतर्गत धर्मन चौक के पास घटित व्यवसायी मो. इमरान की हत्या के मामले में वांछित खुर्शीद कुरैशी एवं अब्दुला कुरैशी के विरुद्ध अचल संपत्ति को जब्त करने की तलवार लटकनी शुरू हो गई है. इसके लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों एवं उनके परिजनों के नाम से निबंधित जमीन को ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर गुरूवार को केस के अनुसंधानकर्ता जय प्रकाश राय ने भूमि निबंधन विभाग के निबंधन पदाधिकारी को अर्जी देकर निबंधित भूमि का विवरणी मांगा है. केस के अनुसंधानकर्ता ने निबंधन पदाधिकारी के यहां जो अर्जी दिया हैं, उसमें कसाई टोला, मिल्की मुहल्ला निवासी जमील कुरैशी के पुत्र खुर्शीद कुरैशी व अब्दुला कुरैशी अपराध जगत में कदम रखकर हत्या, रंगदारी व जालसाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अकूत संपत्ति अपने एवं अपने परिजनों के नाम पर बनाए है. इसलिए पुलिस ने खुर्शीद कुरैशी, उसकी पत्नी आरजू खातून, पुत्र मोबसरा कुरैशी के अलावा उसके भाई अब्दुला कुरैशी के नाम पर साल 2007 से लेकर 2018 तक निबंधित जमीन का ब्योरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

बबली एवं अहमद को दो दिनों के रिमांड पर लेगी पुलिस:

दूधकटोरा निवासी दुकानदार मो. इमरान हत्याकांड में जेल में बंद मिल्की मुहल्ला निवासी अहमद मियां एवं कसाई टोला निवासी बबली मियां को पुलिस पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लेगी. इसके लिए केस के अनुसंधानकर्ता ने पुन: कोर्ट में अर्जी दिया है. दोनों ने केस में सरेंडर किया था. सनद हो कि छह दिसंबर को धर्मन चौक पर मो. इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें खुर्शीद समेत नौ पर केस हुआ था. पुलिस खुर्शीद के घर कुर्की कर चुकी है.

No comments