Header Ads

जैन कॉलेज के प्राचार्य के तानशाही रवैये के खिलाफ तालाबंदी


भोजपुर टॉप न्यूज़, आरा: छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोनू यादव के नेतृत्व में सोमवार को हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और स्पॉट नामांकन में हुई धांधली के खिलाफ उग्र आंदोलन किया गया. लगातार मिल रही छात्रों से शिकायत से दुखी होकर छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूरे दिन प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते किया.
मोनू  यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम छात्र जदयू कार्यकर्ता छात्रहित में सदैव तत्पर रहते हैं और प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों पर किये जा रहे अत्यचार के  रोक थाम के लिए आज हम लोगो ने प्रधानचार्य कार्यालय का घेराव किया है. प्राचार्य के तानाशाही रवैये उन्हें चेतावनी देते हुए प्रधानचार्य से मांग किया की नियमित क्लास चलाया जाए. साथ ही छात्रों के साथ किये दुर्व्यवहार के लिए छात्रों से माफी मांगी जाये.

आज घेराव के बाद जैन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार ओझा ने सभी मांगो को पूरा करने की सांत्वना दी.
इस घेराव में मुख्य रूप से  प्रदेश महासचिव गुड्डू बबुआन , रितेश सिंह, छात्र जदयू प्रवक्ता चंदन तिवारी और छात्र नेता अमित कुशवाहा, प्रवीण सिंह, सत्यजीत सरकार, राकेश रौशन, झलक महतो, राजू राय, विकाश कुशवाहा, सनी, संजीत कुशवाहा, रंजन यादव, प्रिंस सिंह,शिवम कुमार, राजा कुमार,कुंदन, कुणाल सिंह, समेत सैकड़ो छात्र नेता उपस्थित थे.

No comments