Header Ads

Bhojpur Top News: भोजपुर में बेटी के जन्म पर प्रशासन भेजेगा संदेश, दिलाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ ..



भोजपुर टॉप न्यूज़, आरा: भोजपुर जिले में बेटी पैदा करने वाले दंपत्ति को जिला प्रशासन विशेष बधाई संदेश भेजेगा. साथ ही उक्त दंपत्ति को प्रशासनिक अधिकारी बेटियों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे और उन योजनाओं का लाभ दिलाने में उन्हें भरपूर मदद भी करेंगे. इस आशय का निर्णय सोमवार को जिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित भोजपुर जिले के टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया. यह बैठक भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला एवं बाल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित की गई थी, जिसका नोडल पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को मनोनीत किया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अलावा बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, लिंग भेद से पैदा होने वाली समस्याओं का समाधान करना, विशेषकर लिंग भेद के आधार पर की जाने वाली भ्रूण हत्याओं पर कठोरता से रोक लगाना आदि विषयों पर गम्भीर विमर्श किया गया. साथ ही कई विशेष निर्णय भी लिए गए. इस बाबत जिलाधिकारी संजीव कुमार ने भ्रूण हत्या पर रोक लगाने हेतु संभावित क्लिनिकों एवं डॉक्टरों की सूची तैयार करने तथा समय-समय पर इन क्लिनिकों की जांच करने का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया. बैठक में बेटियों के कल्याणार्थ संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी व्यापक लोगों तक पहुंचाने हेतु नुक्कड़ नाटकों के आयोजन पर भी बल दिया गया. बैठक में कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

No comments