Header Ads

अपराधियों की गोली से जांबाज़ सिपाही हुआ शहीद

भोजपुर टॉप न्यूज़, आरा/पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा में नौबतपुर के कुख्यात उज्ज्वल को पकड़ने गई पुलिस की विशेष टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. आमने-सामने की मुठभेड़ में सिपाही मुकेश कुमार को बदमाशों ने कमर और कंधे पर दो गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक सिपाही आरा का मूल निवासी था. पुलिस ने भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए. सूचना पर जोनल आइजी नैय्यर हसैनन खान, डीआइजी राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज, तीनों सिटी एसपी, डीएसपी सहित एक दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. देर रात तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन चलता रहा. बाइक से गई थी पुलिस, पीछे छूट गई स्कार्पियो : एसएसपी की विशेष टीम ने सोमवार की सुबह मुचकुंद गिरोह के एक साथी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने 50 हजार के इनामी बदमाश मुचकुंद के साथी उज्ज्वल समेत तीन अपराधियों के बाईपास के समीप जगनपुरा में छिपे होने की सूचना दी थी. शाम को पुलिस ने जाल बिछाया. सूत्रों के अनुसार, सिपाही मुकेश ने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार बदमाश को बाइक पर बैठाया और बाईपास की तरफ निकल गया. उसके पीछे दूसरी टीम स्कार्पियो से थी. पटना सेंट्रल स्कूल के पास पहुंचते ही सिपाही मुकेश ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इसी बीच बाइक से दो बदमाश पहुंच गए. बदमाशों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी. सिपाही मुकेश को दो गोलियां लगीं और वह सड़क पर गिर गया. इसके बावजूद उसने एक बदमाश को दबोच लिया. तब तक स्कार्पियो में सवार पुलिस पहुंच गई.पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर सभी बदमाश फरार हो गए. पुलिस टीम जब तक मुकेश को अस्पताल पहुंचाती, उसकी मौत हो गई. नाकेबंदी कर हो रही छापेमारी : एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एक दर्जन थाने की पुलिस और रंगदारी सेल की टीम कई इलाकों की नाकेबंदी कर दबिश दे रही है.

No comments