Header Ads

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता के निधन पर शोक ..

 


- श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे कई सामाजिक कार्यकर्ता व नेता

- संत उधारी बाबा के पुत्र थे स्वर्गीय जय शंकर ओझा

भोजपुर टॉप न्यूज़, आरा : प्रख्यात संत उघारी बाबा के पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के निजी सहायक जयशंकर ओझा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता नेता व प्रबुद्ध जन पहुंचे। भाजपा नेता भुअर ओझा भी बुधवार को बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचे। उन्होंने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री ओझा ने अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया था। सामाजिक कार्यों की अधिकता की वजह से ही उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का प्रण निभाया। सदैव देश हित को सर्वोपरि मानने वाले श्री ओझा ने विगत 29 अप्रैल को 64 वर्ष की अल्पायु में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

स्व जयशंकर ओझा के भांजे तथा  दानापुर रेल मंडल के परामर्शदात्री समिति के सदस्य सौरभ कुमार तिवारी ने कहा कि विश्व विख्यात संत उघारी बाबा की सामाजिक जीवन जीने की सीख को उनके पुत्र ने आजीवन निभाया तथा आजीवन अविवाहित रहते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वह युवाओं को भी सदैव देश हित के लिए कार्य करने को प्रेरित करते रहे। 

संत उघारी बाबा की स्मृति में प्रतिमा स्थापित करने की मांग :

भाजपा नेता भुअर ओझा ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि प्रख्यात संत उघारी बाबा की स्मृति में एक प्रतिमा की स्थापना उनके पैतृक गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में की जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके कृतित्व को नमन कर सके।

No comments